राष्ट्रीयट्रेंडिंग

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान मची भगदड़, छह की मौत; कई घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन लेने की कोशिश के दौरान भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह घटना तिरुपति के विष्णु निवास और रामानायडू स्कूल क्षेत्र के पास हुई. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को रुइया अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. भगदड़ की यह घटना उस समय हुई, जब बड़ी संख्या में भक्त टोकन लेने के लिए एकत्रित हुए थे.

तिरुपति मंदिर परिसर में हुई भगदड़ की घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात करके वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. सीएम ने शीर्ष अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं.”

घटनास्थल से सामने आए वीडियोज में भगदड़ जैसी स्थिति देखी जा सकती है. घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुई. वीडियो में कई भक्त जमीन पर भी लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मी और अन्य लोग उन्हें सीपीआर देते हुए भी देखे जा सकते हैं. वहीं, कुछ भक्तों को कुर्सी पर बैठाकर भी सुरक्षित स्थान ले जाया जा रहा है. वैकुंठ द्वार दर्शन दस दिनों के लिए खोले गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हो गए और भगदड़ मच गई. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी को लेकर टोकन के लिए अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य क्षेत्रों में नौ केंद्रों में 94 काउंटर खोले थे.

राज्य के पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की करते हुए सरकार से घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की अपील की है. उन्होंने घटनास्थल की स्थिति सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की. इस महीने की 10, 11 और 12 तारीख को वैकुंठद्वार सर्वदर्शन टोकन जारी किए जा रहे हैं. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने घोषणा की है कि गुरुवार सुबह 5 बजे से टोकन जारी किए जाएंगे. इसके लिए बुधवार शाम से ही टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर भक्तों की कतार लग गई थी.

टीटीडी के अधिकारी प्रतिदिन 40,000 की दर से तीन दिनों में 1.2 लाख टोकन जारी करेंगे. इसके साथ ही वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं. श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, रामचंद्र पुष्करणी, अलीपीरी भूदेवी कॉम्प्लेक्स, एमार पल्ली जेडपी हाई स्कूल, बैरागीपट्टेडा रामानायडू हाई स्कूल, सत्यनारायण पुरम जेडपी हाई स्कूल और इंदिरा मैदान में टोकन जारी किए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button