राष्ट्रीयट्रेंडिंगमनोरंजन

मशहूर कवि, फिल्मकार-लेखक प्रीतीश नंदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मशहूर कवि, जाने-माने फिल्म निर्माता, पत्रकार और लेखक प्रीतीश नंदी का बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 73 वर्षीय नंदी का शाम को अंतिम संस्कार किया गया. अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मशहूर लेखक प्रीतीश नंदी ने शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया था. अनुपम खेर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे. हमने बहुत सी बातें साझा कीं.

अनुपम खेर ने आगे लिखा, वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. हमेशा जीवन से भी बड़ा. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं. पिछले कुछ समय से हम अक्सर नहीं मिलते थे, लेकिन एक समय था जब हम अविभाज्य थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी अहम बात द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वो यारों का यार था. मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त.

नंदी ने अंग्रेजी में कविताओं की लगभग 40 किताबें लिखीं. साथ ही बंगाली, उर्दू और पंजाबी से कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया.

इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन भी मिला था

नंदी की प्रोडक्शन कंपनी ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ नाम की सीरीज प्रोड्यूस की, जिसे साल 2020 में इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन मिला था. वह पशु अधिकारों के पक्षधर भी थे.

कई यादगार फिल्में बनाईं

प्रीतीश नंदी ने 1993 में प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस बनाई. उनकी कंपनी का पहला प्रोग्राम द प्रीतीश नंदी शो नामक एक चैट शो था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. इसके बाद जी टीवी पर फिस्कल फिटनेस द प्रीतीश नंदी बिजनेस शो, भारत का पहला साप्ताहिक बिजनेस शो प्रसारित हुआ था. प्रीतीश नंदी ने दूरदर्शन, जी टीवी और सोनी टीवी पर 500 न्यूज और करंट अफेयर्स के शो किए. अपने करियर में उन्होंने 24 फिल्में बनाईं, जिनमें ‘चमेली’ और ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ के अलावा सुर, कांटे, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, एक खिलाड़ी एक हसीना, झंकार बीट्स और अनकही जैसी फिल्में प्रमुख रहीं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button