रामलला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव आज,सीएम योगी करेंगे अभिषेक
राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का साल पूरा हो गया. इसकी पहली वर्षगांठ पर मुख्य पर्व द्वादशी तिथि शनिवार को मनाई जाएगी. इस मौके पर तीन दिवसीय उत्सव भी आयोजित होगा. इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.
मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में चार घंटे रहकर रामलला के प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होंगे. वह रामलला का पूजन-अर्चन करेंगे और संत सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. राम मंदिर के प्रवेश द्वार सहित पूरे परिसर को सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित किया गया है.
मुख्यमंत्री सरयू तट के हेलीपैड पर 10.45 बजे उतरेंगे. पुन रामकथा से सटे अतिथि गृह में विश्राम कर 11.05 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. श्रीरामजन्मभूमि में मुख्यमंत्री अपराह्न एक बजे तक राम मंदिर के अनुष्ठान में शामिल होंगे. 1.30 बजे संतों के साथ प्रसाद ग्रहण कर 1.45 बजे अंगद टीला के प्रांगण में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेंगे.
तीर्थ क्षेत्र ने जारी की राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें राम मंदिर निर्माण में हुई प्रगति से आम श्रद्धालुओं को अवगत कराने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया में अद्यतन स्थिति की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में राम मंदिर के शिखर के निर्माण को दर्शाया गया है जो कि धीरे-धीरे आकार ग्रहण कर रहा है. साथ ही राम मंदिर के भूतल, प्रथम व द्वितीय तल के निर्माण की प्रगति को दर्शाने वाली तस्वीरों को भी साझा किया गया है.
सभी वीआईपी पास निरस्त प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम को लेकर तीन दिनों तक के लिए सभी प्रकार के आरती व सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला के दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है.
सीता रसोई में निशुल्क प्रसाद तीर्थ क्षेत्र की ओर से शनिवार से सीता रसोई का शुभारंभ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रतिष्ठा उत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यह प्रसाद अंगद टीला के प्रांगण में प्राप्त होगा.