व्यापारराष्ट्रीय

बजट पेश होते ही रॉकेट बन जाएंगे ये शेयर

स्टॉक मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. 10 जनवरी को भी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में अब तक बजट-पूर्व रैली नहीं दिखी है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश होने के बाद ही मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, अक्टूबर 2024 से मार्केट में जारी गिरावट की वजह से कई स्टॉक्स की कीमतें काफी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं. ऐसे में उन स्टॉक्स में यह निवेश का बड़ा मौका है, जिनमें बजट में बड़े ऐलान के बाद उछाल आ सकता है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. इसका सीधा असर एफएमसीजी स्टॉक्स पर पड़ेगा. अभी कुछ एफएमसीजी स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में मोटी कमाई हो सकती है.

HUL

सरकार के कंजम्प्शन बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान बजट में करने का सबसे ज्यादा फायदा HUL को होगा. यह एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी की प्रोडक्ट्स रेंज बहुत बड़ी है. अब गांवों में भी लोगों की दिलचस्पी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में बढ़ रही है. HUL के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में खराब रहा है. कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है. सितंबर के अंत में यह शेयर करीब 3,000 रुपये था. तब से यह गिरकर 2,440 रुपये पर आ गया है. यह अट्रैक्टिव लेवल पर शेयरों में निवेश का मौका है.

आईटीसी एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफायड है. कंपनी स्टेशनरी प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जिस पर इकोनॉमिक स्लोडाउन का असर नहीं पड़ता है. अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान करती हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा आईटीसी को होगा. इससे आईटीसी के शेयरों में बजट पेश होते ही तेजी देखने को मिल सकती है. ITC के स्टॉक ने बीते एक साल में कोई रिटर्न नहीं दिया है. बीते एक साल में यह 4.20 फीसदी गिरा है. सितंबर 2024 के अंत में यह शेयर 522 रुपये पर था. अब इसकी कीमत घटकर 443 रुपये पर आ गई है. अभी इनवेस्ट करने पर इस स्टॉक में शानदार कमाई हो सकती है.

Marico

मैरिको का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है. ग्रामीण इलाकों में कंपनी के प्रोडक्ट्स की अच्छी सेल्स है. यूनियन बजट 2025 में अगर सरकार ग्रामीण इलाकों में डिमांड बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा Marico जैसी कंपनियों को होगा. मैरिको के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 27 फीसदी रिटर्न दिया है. अक्टूबर से मार्केट में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसका काफी कम असर इस स्टॉक पर दिखा है. इससे इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का पता चलता है. अभी निवेश करने पर इसमें अच्छी कमाई हो सकती है.

Dabur

डाबर एफएमसीजी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है. इस कंपनी के कई ब्रांड्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. न सिर्फ कंपनी के प्रोडक्स की अच्छी ब्रांडिंग शहरों में है बल्कि गांवों में भी उनकी ब्रांडिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. कंपनी का प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो भी काफी बड़ा है. इतनी ज्यादा प्रोडक्ट्स रेंज एफएमसीजी सेक्टर में बहुत कम कंपनियों के पास है. यूनियन बजट में कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों का सीधा फायदा डाबर को होगा. इस स्टॉक का रिटर्न पिछले 3-4 साल में अच्छा नहीं रहा है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. सितंबर के अंत से यह शेयर काफी गिरा है. इस दौरान इसकी कीमत 625 रुपये से गिरकर 516 रुपये पर आ गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button