सोशल मीडिया पर छाया ‘एकता का महाकुम्भ’

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ करार दिया है. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया में भी खूब सराहा जा रहा है. सोमवार को महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता का महाकुम्भ हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया.
सोमवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर एकताकामहाकुम्भ को लेकर विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते पहले यह हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शुमार हुआ और दोपहर को नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा.
पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू हुए महाकुम्भ को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. बड़ी संख्या में यूजर्स महाकुम्भ के वीडियोज, फोटोज और सूचनाएं अन्य लोगों तक पहुंचा रहे थे. यूजर्स कई हैशटैग के जरिए महाकुम्भ पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें एकताकामहाकुम्भ भी एक था. हालांकि, देखते ही देखते यह हैशटैग सबकी पसंद बन गया और शाम साढ़े तीन बजे तक करीब 70 हजार यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए महाकुम्भ में भारी भीड़, संगम स्नान और सनातन आस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी.
स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजा हर-हर गंगे
महाकुम्भ नगर. पौष पूर्णिमा पर अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत कई देशों के लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई विदेशी भाषाओं में जय श्री राम और हर-हर गंगे के जयकारे भी गूंजे. जर्मनी की रहने वाली क्रिस्टीना ने बताया कि यहां आकर आत्मा को शांति मिली है. यहां आकर ऐसा लगा कि यह अनुभव अविस्मरणीय है.
आईएमडी ने महाकुम्भ के लिए विशेष वेबपेज तैयार किया
नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ के लिए मौसम संबंधी अपडेट देने के लिए एक विशेष वेबपेज तैयार किया है. इस वेबपेज पर तापमान, वायु की गति और दिशा, आर्द्रता और वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई है. यह प्रयागराज और आस-पास के शहरों अयोध्या, लखनऊ, आगरा के लिए भी प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान प्रदान करता है.