आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर? आर्थिक लाभ और नए कार्य करवाएगा मकर का सूर्य

सूर्य की मकर राशि में संक्रांति/गोचर मंगलवार 14 जनवरी, 2025 को सुबह 08.56 बजे हो गया है. सूर्य की मकर राशि में संक्रांति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. आज से ‘खर’ मास का अंत हो जाएगा और विगत एक महीने से शुभ कार्यों पर लगे प्रतिबंध समाप्त हो जाएंगे. आज से सूर्य उत्तरायण हो गए हैं. सूर्य के मकर राशि में गोचर के दौरान बारह राशियों पर प्रभाव
मेष-तरक्की, महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. सम्मान एवं प्रतिष्ठा. कुछ पुराने कार्यों की वाहवाही. नए संबंध-बनेंगे. नई खरीदारी होगी.
वृष-छोटी-लंबी यात्रा. परिवार में मांगलिक कार्य. भाग्य का साथ, रुके काम बनेंगे. जीवन स्तर में सुधार. नई योजनाओं पर काम प्रारंभ.
मिथुन-महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध. अच्छे संबंध में मतभेद. घर में मरम्मत एवं स्वास्थ्य पर खर्च. सभी कार्यों में अतिरक्ति प्रयास से सफलता.
कर्क-नए संबंध-संपर्क बनेंगे. नए कार्य में सलंग्नता. स्वास्थ्य पर खर्च. गलत निर्णय से आर्थिक क्षति. विवाद एवं जोखिमपूर्ण कार्य से बचें.
सिंह-विवाद एवं देनदारी संबंधी मामलों में राहत. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. रुके काम बनेंगे. स्वास्थ्य समस्या का समाधान होगा.
कन्या-अचानक आर्थिक लाभ. प्रेम संबंध में मतभेद. थोड़ी मानसिक अशांति. नए कार्य में पूंजी निवेश.
तुला-कार्यस्थल में परिवर्तन एवं यात्रा. महत्वपूर्ण कार्य में अतिरिक्त श्रम से लाभ. पारिवारिक अशांति. माता को स्वास्थ्य समस्या.
वृश्चिक-रुके कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों का पूर्ण सहयोग. विवादित मामलों मे सफलता. निवास में परिवर्तन. अधिकांश कार्यों में प्रयास से सफलता. खर्च की अधिकता.
धनु-आर्थिक लाभ. रुके कार्य बनेंगे. थोड़ी पारिवारिक अशांति. स्वास्थ्य पर खर्च. मित्र एवं संबंधी के सहयोग से काम बनेंगे.
मकर-अचानक स्थान परिवर्तन. छोटी-लंबी यात्रा. महत्वपूर्ण कार्य में बाधा के साथ सफलता. नए संबंध बनेंगे.
कुंभ-स्वास्थ्य, मरम्मत एवं खरीददारी पर खर्च. विवादित मामलों में राहत. नए कार्य में संलग्नता. अनुसंधान में सफलता. जोखिमपूर्ण कार्य में सतर्कता हितकर रहेगी.
मीन-तरक्की. मनोवांछित सफलता. बड़ा आर्थिक लाभ होने की संभावना. घर में मांगलिक कार्य. रुके काम बनेंगे.