
जिले के कई और बिल्डर्स आयकर विभाग के रडार पर हैं. सूत्रों के अनुसार उनके लेनदेन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. विभाग उन लोगों तक भी पहुंचने की तैयारी में है, जिन्होंने बिल्डर प्रोजेक्ट में धन खपाया या अन्य तरीकों से उसमें रुपये का लेनदेन हुआ.
आयकर विभाग समय-समय पर बिल्डर्स की जांच करता रहा है. विभाग को अब तक की तमाम जांचों में सफलता भी मिली है. नोएडा के आयकर सूत्रों के अनुसार जांच में पता पता लगा है कि बिल्डर्स फ्लैट की बड़ी रकम नगद में लेते हैं और इसके जरिए टैक्स चोरी करते हैं. विभाग इनकी और जानकारी जुटा रहा है. इसमें विभाग बिल्डर्स के लेनदेन और खरीदारों से होने वाले करार के बारे में और जानकारी जुटा रहा है. विभाग इसके जरिए उन लोगों की जांच भी करेगा, जिनके द्वारा काला धन प्रोजेक्ट में खपाने का अंदेशा है. आयकर विभाग की ओर से कई बिल्डर्स की पहले भी जांच की गई है.