
महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो बाइक सवार युवकों ने मौके का जमकर फायदा उठाया. गाड़ियां प्रतिबंधित होने पर बाइक से संगम क्षेत्र के नजदीक पहुंचाने के नाम पर मनमाने तरीके से वसूली की. पैदल चलने से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने 200 से 500 रुपये खर्च किया. वहीं आटो, ई-रिक्शा और विक्रम चालकों ने किराया सूची जारी होने के बाद भी ज्यादा पैसा वसूली रहे.
प्रमुख स्नान पर्वों में एक पौष पूर्णिमा पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस ने बाहर की गाड़ियों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया है. सोमवार सुबह से ही पूर्वांचल से आने वाली गाड़ियों को अंदावा पर रोक दिया जा रहा था. उन्हें पार्किंग में भेजा रहा था. झूंसी रेलवे स्टेशन से संगम नोज तक पहुंचने का कोई साधन नहीं.
ऐसे में झूंसी क्षेत्र के युवकों ने श्रद्धालुओं की मदद के नाम पर जमकर कमाई की. बाइक सवार युवक पहुंचे और शास्त्रत्त्ी पुल पार कराने के नाम पर पर यात्री से 200 रुपये मांगा. कई बाइक सवार युवकों ने श्रद्धालुओं से पैसा लेकर उन्हें पुल पार कराया. इस दौरान चुंगी के लिए 400 रुपये और सिविल लाइंस तक पहुंचने के लिए 500 रुपये तक की वसूली की.