राष्ट्रीयट्रेंडिंगव्यापार

Auto Expo 2025: आज Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा! फुल चार्ज में दौड़ेगी 560km

Maruti Suzuki e Vitara: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) आज से शुरू हो गया है. इस बार कार कंपनियां EVs (Electric Vehicles) और हाइब्रिड वाहनों पर फोकस कर रही हैं. पहले दिन मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara का अनावरण करेगी. मौजूदा समय में विटारा कंपनी का पॉपुलर मॉडल है, जिसे इलेक्ट्रिक रूप में लाने का उद्देश्य इसकी लोकप्रियता को भुनाना है. मारुति ने इस कार के प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन, eVX कॉन्सेप्ट, को पहले ही भारतीय ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश किया था. e Vitara की लंबाई 4 मीटर से कम होगी और इसका मुकाबला Tata Curvv Electric और Hyundai Creta Electric से होगा. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स.

दो बैटरी ऑप्शन (Battery Options)

e Vitara में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक हो सकते हैं, जिनकी रेंज 390 किलोमीटर से 560 किलोमीटर तक होगी. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

स्पेस और डिजाइन (Interior and Design)

नई e Vitara में 5 लोगों के बैठने की जगह होगी.

इसमें 2700 mm का व्हीलबेस दिया जाएगा.

इसे Heartect ई-प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है.

इसके फ्रंट और रियर डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे.

टॉप वर्जन में 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.

इंटीरियर और एडवांस फीचर्स (Interior Features)

e Vitara का इंटीरियर एडवांस फीचर्स से लैस होगा.

इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा.

ट्विन स्क्रीन लेआउट और नया ड्राइव सेलेक्टर होगा.

‘ALLGRIP-e’ नामक इलेक्ट्रिक 4WD सिस्टम से इसे ऑफ-रोड चलाना आसान होगा.

प्रोडक्शन और कीमत (Production and Price)

e Vitara का प्रोडक्शन गुजरात में स्थित Suzuki Motor प्लांट में होगा. इसे Nexa डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. उम्मीद है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये (Affordable EV Price) से कम होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button