
Auto Expo 2025: दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस शो का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा. इस बार इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) के नाम से भी जाना जा रहा है. इस इवेंट में टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Vehicles) के साथ अन्य ग्रीन फ्यूल तकनीकों और कुछ ICE SUV के लिमिटेड वेरिएंट पेश करेगी.
Tata Sierra EV (Electric SUV)
टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय Sierra EV को पेश करने की तैयारी में है. पहले यह कई बार कॉन्सेप्ट मॉडल (Concept Model) के रूप में दिखाई गई थी, लेकिन इस बार फाइनल प्रोडक्शन मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Sierra EV अब प्रोडक्शन-स्पेक के काफी करीब है. इसे हैरियर EV और सफारी EV जैसे अंडरपिनिंग्स के साथ लाया जा सकता है. इसके ICE वर्जन को भी शोकेस किया जाएगा, हालांकि इसकी लॉन्चिंग में अभी समय है.

Tata Harrier EV (Upcoming EV)
जो लोग Harrier EV का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. यह टाटा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी. Harrier EV में EV-स्पेशल डिज़ाइन जैसे क्लोज ग्रिल और नया एयरोडायनामिक व्हील डिज़ाइन दिया जा सकता है.
बैटरी: 60 kWh से 80 kWh
रेंज: 500 किलोमीटर तक
फीचर्स: रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और वैकल्पिक डुअल-मोटर AWD लेआउट
Tata Avinya Concept (Futuristic EV)
इस मोटर शो में टाटा का Avinya प्रोडक्शन-रेडी मॉडल (Production Ready Model) भी पेश हो सकता है. साल 2022 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल ने भविष्य की झलक दी थी. यह गाड़ी एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी और टाटा की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन को दर्शाएगी.
Other Models
Tiago और Tiago EV (Affordable EVs)
Altroz Racer Dark Edition
Curve EV Dark Edition