
रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने दुर्गुकोंदल तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को डायवर्सन के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया. प्रार्थी नरसिंह उयक्का ने बताया महेन्द्रपुर में 10 डिसमिल जमीन का डायवर्सन का रिपोर्ट भेजने के लिए बार बार घुमा रहा था. इससे बात किया तो पैसे की मांग किया.
एक माह पहले ही 11 हजार रुपये संबलपुर में आरआई संतोष टोप्पो को दिया था. इसके बाद भी कार्य को रोक दिया था जिससे परेशान हो गया और संपर्क करने पर और पैसे की मांग कर रहा था. लगातार पैसे की मांग करने पर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को कर दी दी. साथ ही आरआई के साथ बातचीत का रिकार्ड भी दिया. जिसके बाद आज निर्धारित राशि देने के लिए तय हुआ. शुक्रवार को उनके दफ्तर में पहुंचा और 20 हजार रुपये दिये. इसके बाद आरआई ने 1 हजार वापस कर दिया. राशि देने के बाद आसपास मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दे दी. इसके बाद टीम पहुंची और उसके हाथ धुलवाए तो नोटों में केमिकल का कलर आ गया. एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर के डीएसपी रमेश मरकाम ने बताया प्रार्थी की शिकायत को प्रमाणित करने के बाद कार्रवाई की गई. 20 हजार रिश्वत के रूप में आरआई ने लिया. इसी में से 1 हजार वापस भी किया. रकम की तलाश की जा रही है मिल जाएगा. कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत है.