
महाकुंभ 2025 में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं. अब यहां का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ में पहुंचा था. बताया जाता है कि वह Mahakumbh में रील बनाने आया था. लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी. कुछ साधुओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
बॉडीगार्ड भी लेकर पहुंचा था
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है. उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं. वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है. जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया. इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद. वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं.
वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं. इसमें कुछ साधु भी हैं. यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं. वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है. वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं. गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं. इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.