छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

CG Election 2025: नगरीय निकायों में आज से शुरू होगा नामांकन

CG Election 2025: रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नगरीय निकाय निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 28 जनवरी तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे.

 वहीं, 25 व 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे. रायपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2025 की घोषणा करने के तत्काल बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

पंचायतों में नामांकन 27 से

कलेक्टर के मुताबिक जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. प्रथम चरण में आंरग और अभनपुर द्वितीय चरण में तिल्दा और धरसींवा में चुनाव होगा. दोनों चरणों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नामांकन जमा कर सकेंगे. वहीं, प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी तथा द्वितीय चरण 20 फरवरी को होगा. प्रथम चरण की मतगणना 18 तथा द्वितीय चरण की मतगणना 21 फरवरी को होगी.

रिटर्निंग ऑफिसरों की ड्यूटी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, मनीष मिश्रा, नवीन कुमार ठाकुर, पंजीयक आस्था राजपूत, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार केसरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी नंदकुमार चौबे की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अफिसर के रूप में सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप की डयूटी लगाई गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button