धर्म एवं साहित्यज्योतिष

महाकुंभ का चौथा शाही स्नान बसंत पंचमी पर होगा, जानें क्यों खास है यह स्नान

प्रयागराज में महाकुंभ मेला,इस समय चल रहा है, आपको बता दें कि यह महाकुंभ है, महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है. यह पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ था और अब 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. इस दौरान महाकुंभ में 6 स्नान होंगे. अभी तक पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति का शाही स्नान हो चुका है, अब मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को तीसरा शाही स्नान होगा और फिर उसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान होगा, यह चौथा शाही स्नान होगा. हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ इस बार विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 144 वर्षों के बाद खास योग में आया है.

जानें कब है बसंत पंचमी

बसंत पंचमी पूजा मूहूर्त-सुबह 06 बजे से दोपहर 12 .35 तक

बसंत पंचमी तिथि कब से शुरू हो रही है- 02 फरवरी 2025 को सुबह 09 बजकर 14 मिनट से

बसंत पंचमी तिथि कब खत्म हो रही है– 03 फरवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट तक

इस बार बंसत पंचमी तीन फरवरी को मनाई जाएगी. उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी, क्योंकि बसंत पंचमी की तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो शाम को 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. आपको बता दें कि बसंत पचंमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है और यह पर्व बसंत ऋृतु के आगमन का भी प्रतीक है. इसलिए इस दिन पीले रंग पहनकर मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button