
भाकपा (माओवादी) के शीर्ष 7सदस्यों में शामिल चलपति हमेशा हर कदम पर सावधानी बरतता था, लेकिन पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जंगलों में रहने के दौरान चलपति की दोस्ती आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी की डिप्टी कमांडर अरुणा उर्फ चैतन्या वेंकट रवि से हुई. इसके बाद चलपति ने उससे शादी कर ली. वह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर था, लेकिन अरुणा के साथ ली गई एक सेल्फी से उसकी पहचान हो गई. इस पर एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया था. स्कूल नहीं जाने के बाद भी वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषाओं में पारंगत था. अधिकारी ने बताया, 15 फरवरी 2008 के हमले की साजिश शीर्ष नक्सली रामकृष्ण ने रची थी, लेकिन इसे अंजाम चलपति ने दिया था. इसमें 13 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे.