
टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को एक पाकिस्तानी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में राजपाल यादव ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इसी मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया है कि इन हस्तियों को हाल ही एक आदमी का ईमेल मिला, जिसने न केवल उन्हें धमकी दी बल्कि यह भी दावा किया कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनसे पहले सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी ऐसा ही मेल मिलने के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस शिकायतों दर्ज कर मामले की जांच तेजी से कर रही है.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस मामले में मुबंई पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. कपिल शर्मा के अलावा राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा जैसी मशहूर हस्तियों को भी ये धमकी मिली है. अंबोली पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पाकिस्तान से आया है मेल
पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था. ईमेल में लिखा है, “हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमें लगता है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें.” पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि ईमेल भेजने वाले ने अपना नाम विष्णु बताया है.
ईमेल में आठ घंटे के भीतर जवाब की मांग की गई है, चेतावनी दी गई है. साथ ही लिखा गया है कि अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे.