Hindu Muslim News: छत्तीसगढ़ में हनुमान चालीसा बजाने पर मिली धमकी, इशहाक खान बोला- मंदिर से फेंक दूंगा…

Bilaspur Hanuman Chalisa News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक मंदिर में हनुमान चालीसा के बजाने से ऑटो चालक ने मंदिर में पहुंच कर दी धमकी. हनुमान चालीसा की आवाज सुनकर कोनी का ऑटोचालक इशहाक खान मंदिर में पहुंच गया. उसने बोला कि इतना हिंदू बनने का शोक है तो अयोध्या में जाओ यहां हिंदू हिंदू मत करो नहीं तो मंदिर से चोगा निकाल कर फेंक दूंगा. मंदिर में धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरी घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक, कोनी का ऑटोचालक इशहाक खान मंदिर में पहुंच कर धमकी दी. ऑटोचालक इशहाक खान को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजने से तकलीफ हो रही है. इशहाक खान नामक चालक मंदिर में पहुंचकर वहां के लोगों को धमकी दी. यही नहीं नहीं इसाक खान गाली गलौज और अप शब्दों का भी प्रयोग करता है. पूरी घटना आज सुबह 7:00 की है जिसका की सीसीटीवी फुटेज भी अब कैद हो गया है. जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हिंदू वादी नेताओं का कहना है कि तु कौन होता है मेरे धर्म के खिलाब बात करने वाला. अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है.