
चित्तौड़गढ़. लग्जरी कार का उपयोग अक्सर लोग आरामदायक सफर और ‘टशन’ को दिखाने के लिए करते हैं. बाजार में एक से बढ़कर लग्जरी कारें मौजूद हैं. लेकिन अब ये लग्जरी कारें तस्कर तस्करी में बखूबी काम ले रहे हैं. तस्कर लग्जरी कारों को फुल स्पीड से दौड़ाते हैं. उन्हें लगता है कि उनके पीछे दौड़ने वाले पुलिस के पुराने वाहन हांफने लग जाएंगे. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है. अब पुलिस ने इसकी भी काट निकाल ली है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार को पकड़कर उसमें भरा भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने ‘स्टॉप स्टिक’ से कार का टायर पंक्चर उसे पकड़ लिया.
राजस्थान में पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अब लग्जरी कारों में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ में सामने आया है. यहां तस्कर फॉर्च्यूनर कार में डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे. पुलिस ने कार को पंक्चर कर उसे पकड़ लिया. पुलिस को कार में डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के 21 कट्टे मिले हैं. उनमें 369 किलो 355 ग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ था. लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हालांकि कार का टायर स्टॉप स्टिक से पंक्चर करने के बाद भी तस्कर उसे दो किलोमीटर तक दौड़ाता रहा. बाद में तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया.
टायर पंक्चर होने के बावजूद कार को दौड़ाता रहा तस्कर
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और वांछित अपराधियों की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने शनिवार रात को घटियावली रोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी. उसी समय घटियावली की तरफ से एक फॉर्च्यूनर कार तेज गति से आती हुई नजर आई. पुलिस को नाकाबंदी करता हुआ देखकर कार चालक ने अपनी स्पीड बढ़ा दी. उसने पुलिस की ओर से किया गया रुकने का इशारा नहीं माना तो उसके सामने स्टॉप स्टिक रखी गई. इससे कार का टायर पंक्चर हो गया. लेकिन उसके बावजूद चालक ने कार को रोका नहीं और दौड़ाने लगा.
पुलिस ने किया एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
इस पर पुलिस ने सरकारी बोलेरो जीप से उसका पीछा किया. फॉर्च्यूनर कार और सरकारी बोलेरो के बीच फासला अधिक होने के कारण चालक फॉर्च्यूनर छोड़ कर भाग गया. बाद में कार की तलाशी ली गई तो उसमें 21 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 369 किलो 355 ग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने डोडा पोस्त और कार को जब्त कर लिया है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.