31 जनवरी 2025: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि

मेष राशि- मेष राशि वालों का आज भाग्य साथ देगा. खर्च की अधिकता मन को थोड़ा परेशान करेगी. कार्यस्थल पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. अपनों का साथ मिलेगा.
वृषभ राशि- आय के नवीन साधन बन सकते हैं. हालांकि आत्मविश्वास में कमी रहेगी. शिक्षा से जुड़े कार्यों में मुश्किलें आ सकती हैं. किसी पारिवारिक कार्यों की फिर से शुरुआत हो सकती है. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा में लाभ होगा.
मिथुन राशि- मन परेशान रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. अपने से बड़े बुजुर्गों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापार अद्भुत बना रहेगा.
कर्क राशि- परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. धर्म-कर्म में भाग ले सकते हैं. आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा. भाग्य साथ देगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापारियों को मुनाफा होगा. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलने के योग हैं.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों का आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मन प्रसन्न भी रहेगा. नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं. तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. वाहन धीरे चलाएं. चोट चपेट लग सकती है.
कन्या राशि- मन प्रसन्न रहेगा. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर भी मिलेंगे. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. किया गया प्रयास सार्थक होगा. स्वास्थ्य, प्रेम, संतान व व्यापार अच्छा रहने वाला है.
तुला राशि- तुला राशि वालों का आज मन परेशान हो सकता है. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है. जीवनसाथी का पूरा सानिध्य मिलेगा. व्यापार अच्छा दिख रहा है.
वृश्चिक राशि- जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी. सेहत अच्छी रहेगी. माता का सहयोग मिलेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. अपनों का साथ मिलेगा. भाई-बहन के साथ रिश्ते सुधरेंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं.
धनु राशि- धनु राशि वालों का आज लिखने-पढ़ने में मन लगेगा. लेकिन मन परेशान भी हो सकता है. बौद्धिक कार्यों से मान-सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है. संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. ननिहाल पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी.
मकर राशि- भूमि, भवन या वाहन से जुड़ी कोई खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अनुकूल समय है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. मां की सेहत में सुधार होगा. कुछ शुभता में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी. धन का आवक बढ़ेगा.
कुंभ राशि- आज कुंभ राशि के जातक सतर्क रहें. शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे. अपनों का साथ होगा. विद्यार्थियों के लिए शुभ संकेत हैं. सेहत अच्छी रहेगी. व्यापार में विस्तार के योग हैं. नौकरी पेशा करने वालों को काम के सिलसिले में किसी दूसरी जगह भी जाना पड़ सकता है.
मीन राशि- मीन राशि वालों को आज ऑफिस में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. किसी नए काम की शुरुआत से बचें. अपनों का साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं.