
CRPF Assistant Commandant Poonam Gupta Marriage: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लिए गौरव का पल है. शिवपूरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन से होगी. पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं. वह राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं. इस शादी समारोह में गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
राष्ट्रपति भवन स्थित मदर टेरेसा क्राउन परिसर में पहली बार शहनाई गूंजने वाली है. इस परिसर में शिवपुरी की बिटिया पूनम गुप्ता की शादी होने वाली है. पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं, वह राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं. उनकी शादी 12 फरवरी को होने वाली है. इस शादी समारोह में दोनों परिवारों के नजदीकी लोग ही रहेंगे. लड़का भी सीआरपीएफ में ही असिस्टेंट कमांडेंट है. आइए आपको बताते हैं कि पूनम गुप्ता कौन हैं, जिन्हें यह सौभाग्य मिला है.
राष्ट्रपति की पीएसओ हैं पूनम गुप्ता
सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पीएसओ के पद पर तैनात हैं. पूनम के अच्छे आचरण और व्यवहार के कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनसे बेहतर प्रभावित है. उनके कहने पर ही पूनम की शादी के लिए राष्ट्रपति भवन की मदर टेरेसा क्राउन परिसर को विवाह के लिए उपलब्ध हो रहा है.
12 फरवरी को है शादी समारोह
शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा. 12 फरवरी को समारोह होगा. परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया है कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत है. वह नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं.
पूनम से प्रभावित हैं राष्ट्रपति
बताया जाता है कि पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं. जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय की. शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे.
गणतंत्र दिवस परेड में महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया. पूनम गुप्ता गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया. वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं. पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं.
परिवार में खुशी की लहर
वहीं, इस उपलब्धि पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. खबर सुनकर घर के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लग रहा है. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से परिवार के लोग बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं. सीआरपीएफ में चयन के बाद पूनम परिवार के साथ काफी खुश दिख रही थी, उसकी तस्वीरें भी आई हैं.