
Hindi News. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया. मान मंदिर घाट के उस पार यात्रियों से भरी एक नाव अचानक पलट गई. नाव में लगभग 30-40 लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और डूबे हुए यात्रियों की तलाश जारी है. स्थानीय गोताखोर भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे कई यात्री पानी में डूब गए.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक यात्री सवार होने के कारण नाव असंतुलित हो गई थी. प्रशासन द्वारा गंगा में नावों की आवाजाही को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबित अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.