ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Budget 2025: किसानों को अब 5 लाख रुपये तक का लोन, बढ़ाई गई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट, बजट में किया ऐलान

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में किसानों के लिए पिटारा खोल दिया. किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card) की लिमिट बढ़ा दी गई है. इसे 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. वहीं किसानों के कई बजट में और भी कई घोषणाएं की गई हैं. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा. साथ ही डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. साथ ही यूरिया प्लांट खोलने का ऐलान किया है. इससे किसानों को कम दर पर यूरिया मिल सकता है.

किसानों के लिए कई घोषणाएं

बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं. उच्च उपज वाले बीजों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू करने की घोषणा की कई. साथ ही कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी ऐलान किया गया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि कपास उत्पादन के लिए 5 वर्षीय मिशन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ईईजेड में मत्स्य पालन के सतत उपयोग के लिए एक प्रोजेक्ट पेश करने की भी बात कही.

मखाना की खेती पर फोकस

वित्त मंत्री ने बजट में मखाना की खेती पर भी फोकस रखा. उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा. मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के किसानों को मखाने की खेती में मदद मिलेगी. इससे उनकी आय बढ़ सकती है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button