ट्रेंडिंगमनोरंजन

OTT पर इन फिल्मों का रहेगा दबदबा, ये क्राइम रिवेंज सीरीज भी हो रही है रिलीज

फरवरी के फर्स्ट वीक में थिएटर्स में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होने वाली है. वहीं OTT पर कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कई सारी मजेदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इसके साथ ही, क्राइम रिवेंज सीरीज और क्रिकेट पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है. यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली सीरीज, फिल्में और डॉक्यूमेंट्री की लिस्ट.

अनुजा

ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाली और कई सारे फिल्म फेस्टिवल्स में लोगों का दिल जीतने वाली ‘अनुजा’ 5 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है.

बड़ा नाम करेगा

सोनी लिव पर जेन-जी कपल की लव स्टोरी दिखाने वाली फिल्म ‘बड़ा नाम करेगा’ रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 7 फरवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी.

कोबाली

‘कोबाली’ एक तेलुगू क्राइम रिवेंज सीरीज है. इस सीरीज में रवि प्रकाश और श्री तेजा लीड रोल में हैं. ये सीरीज 4 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

मिसेज

सान्या मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिसेज’ 7 फरवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ‘मिसेज’ मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है. आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.

द मेहता बॉयज

बमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ भी 7 फरवरी से स्ट्रीम होगी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन बमन ईरानी ने किया है.

द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान

इंडियन क्रिकेटर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान’ 7 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें इंडियन और पाकिस्तानी क्रिकेटर उस दौर के मजेदार किस्सा बताएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button