वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन बंद, स्वास्थ्य और भीड़ के कारण राधे केलि कुंज के रास्ते में दर्शन नहीं होंगे

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज रोज तड़के अपने भक्तों को दर्शन देते थे. प्रेमानंद महाराज तड़के 2 बजे राधा केलि कुंज आश्रम तक पद यात्रा करते थे. इस दौरान रातभर से जमा भक्तों की भीड़ को उनके दर्शन मिलते थे. लेकिन ये दर्शन अब अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए हैं. तड़के अब प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं होंगे.
आश्रम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उनके स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ के कारण ये बंद किया गया है. प्रेमानंद महाराज आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज तक पद यात्रा के दौरान भक्तों को दर्शन देते थे. आश्रम ने कहा कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है.
गौरतलब हो कि रोज आश्रम सत्संग के लिए जाते हुए प्रेमानंद महाराज के दर्शन को उनके भक्तों की भीड़ पूरे रास्ते पर उमड़ती थी. इसके बाद वहां से सुबह सभी भक्त उनके सत्संग में शामिल होने जाते. बढ़ती भीड़ के कारण आश्रम की ओर से अब दर्शन बंद किए गए हैं. साथ ही इस फैसले के पीछे प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य भी कारण बताया है. दरअसल, प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनियां खराब हैं और उनका रोज डायलिसिस होता है. उनका स्वास्थ्य इसी कारण खराब रहता है.