
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में फोर्स के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. खासकर नया साल तो उनके लिए मौत का बवंडर लेकर आया है. फोर्स के दबाव में नक्सली लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं और मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में जवानों और नक्सलियों के बीच रविवार को भीषण मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, जिसमें DRG, STF और बस्तर फाइटर के जवान शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में साल-2025 में इस घटना से पहले 49 नक्सलियों को मुठभेड़ में फोर्स ने मार गिराया है.

नक्सलियों के गढ़ बस्तर संभाग को 2026 तक नक्सलवाद मुक्त कराने जवानों ने अभियान चला रखा है. लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है. इससे नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं. नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है. प्रदेश में भाजपा सरकार में अब तक 268 नक्सली मारे गए हैं. 750 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. एक हजार से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. 21 जनवरी 2025 को गरियांबद जिले में 18 नक्सली मारे गए. वहीं 9 फरवरी- 2025 के मुठभेड़ को जोड़ ले तो यह संख्या 300 के करीब पहुंच गई है. जिस स्पीड से नक्सली मारे जा रहे हैं और सरेंडर कर रहे हैं उससे गृहमंत्री अमित शाह का टारगेट टाइम से पहले भी पूरा हो सकता है. उन्होंने 31 मार्च 2026 को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य तय किया है.
2024 में 219 और 2025 में 80 नक्सली मारे गए
बस्तर पुलिस के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 80 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 64 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं. विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं. 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए. साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली थी.
कब कब बड़ी सफलता
– 05 जनवरी 2025 को मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए.
– 16 जनवरी 2025 को बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर और मारुड़बाका के जंगल में 18 नक्सलियों को मार गिराया था.
– 21 जनवरी 2025 को गरियांबद जिले में दो दिनों में 18 नक्सली मारे गए थे.
– 16 अप्रैल 2024 को कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे.
– 30 अप्रैल को 9 घंटे तक चली मुठभेड़ जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था.
– 10 मई 2024 को बीजापुर के पीड़िया जंगल में 12 नक्सली ढेर
– 25 मई 2024 को सुकमा और बीजापुर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
– 8 जून 2024 अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गए.
– 10 मई 2024 बीजापुर में पुलिस फोर्स ने एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए.
– 15 जून को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सलियों ढेर.
– 3 सितंबर 2024 दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों से मुठभेड़, 9 माओवादी ढेर.
– 5 सितंबर 2024 छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर…. यह मुठभेड़ भद्रादि-कोत्तागुड़ेम जिले के गुंडाला-करकागुड़ेम और मुलुगू के बीच हुई थी.
– 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगल में 35 नक्सली ढेर…. देश में अब तक का सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ है.
– 22 नवंबर 2024 को सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर