
नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री बुधवार को तय होगा. भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर शाम सात बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रामलीला मैदान में कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक के बारे में मंगलवार दोपहर विधायकों को सूचना दी गई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंत्री बनने वालों के नाम का ऐलान शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही किया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री शपथ ले सकते हैं. विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय पर दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा. राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, विनोद तावड़े और महामंत्री संगठन बीएल संतोष तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे.