तकनीकीट्रेंडिंग

बजट कारें जिनमें आपको मिलेगी 6 एअरबैग की किफायती सुरक्षा

अब परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा अपनी कार से कर दिखाना किसी पश्चिमी देश की रिवायत नहीं रही. भारत में अब लोगों में यह आम हो चुका है. लेकिन जब परिवार के साथ यात्रा की बात आती है, तो सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता होती है, जिसका समाधान पेश करते हैं छह एअरबैग. कई कार कंपनियां अब अपनी एंट्री लेवल या बजट कार में छह एअरबैग मानक रूप से पेश कर रही हैं.

ते साल कार खरीदारों में लोकप्रिय कार फीचर्स को लेकर हुए एक अध्ययन में लोगों का कार सेफ्टी फीचर्स को लेकर रुझान साफ नजर आया. वहीं एक अन्य अध्ययन में कार सेफ्टी रेटिंग और एअरबैग की संख्या ऐसे कार फीचर्स के तौर पर सामने आए, जिनके आधार पर अधिकतर खरीदार किसी कार को अपने घर ले जाने का निर्णय ले रहे हैं. दरअसल कुंभ जैसे महाउत्सव हों या गर्मी की छुट्टियों में अपनों से मिलने दूसरे शहर जाना हो, अब लोग अपनी कार का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. ऐसे में पूरे परिवार की सुरक्षा एक बड़ी चिंता होती है. इसीलिए लोगों में छह एअरबैग का फीचर देने वाली कारों को लेकर ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है. बाजार में प्रतियोगिता एक बड़ा कारण है कि अब कार में कई तरह से एअरबैग पेश किए जा रहे हैं, जैसे सामने की ओर स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड में लगे फ्रंट एअरबैग; उनके नीचे लगे नी (घुटने के लिए) एअरबैग, दाएं-बाएं लगे साइड एअरबैग, गाड़ी की छत पर लगे कर्टेन एअरबैग्स. दरअसल दुर्घटनाओं के समय ये सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं. टक्कर होने पर इनमें लगे सेंसर्स बिना देर किए दिशा और झटके की ताकत का आकलन कर एअरबैग को रिलीज करके उसे फुला देते हैं और गाड़ी में बैठे लोगों के लिए एक सुरक्षा कुशन जैसा प्रभाव बनाते हैं. इससे टक्कर का झटका बहुत कम हो जाता है और सख्त चीजों के टकराने से लगने वाली चोट की संभावना भी बहुत कम हो जाती है. कार में लंबी दूरी के सफर का बढ़ता चलन, कम से कम दो एअरबैग की अनिवार्यता और लोगों का कार सेफ्टी के प्रति रुझान, शायद इन्हीं सब कारणों के चलते अब कंपनियां बजट कारों के सेगमेंट में भी इन्हें मानक रूप से दे रही हैं, वरना तो ये केवल महंगी कारों में देखे जाते थे. अब कई बजट कारें हैं, जिनमें छह एअरबैग मिल रहे हैं, जैसे हुंडई एक्सटर और मारुति सेलेरियो. आज यहां हम पेश कर रहे हैं 10 लाख रुपये से कम में आ जाने वाली कुछ एंट्री लेवल और बजट कारें, जिनमें आपको छह एअरबैग की सुविधा भी मिलेगी:

नई निसान मैग्नाइट

निसान की मैग्नाइट का भी बीते साल की दूसरी तिमाही में फेसलिफ्ट पेश किया गया था. इस नये संस्करण में छह एयरबैग मानक रूप से मिलते हैं. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अन्य मानक सुरक्षा फीचर्स में थ्री पॉइंट सीट बेल्ट्स, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, आइसोफिक्स, 360-डिग्री कैमरा दिए गए हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एबीएस विथ ईबीडी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं आदि भी शामिल हैं.

कीमत : 6.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन में कंपनी ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. इसके सभी वेरिएंट्स में कई मानक सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स मानक रूप से हर वेरिएंट में मिलेंगे. इसके अलावा ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, इमोबलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे अन्य सुरक्षा फीचर्स भी मिलेंगे. ग्लोबल एनसीएपी की 5स्टार सुरक्षा रेटिंग ने इसे सुरक्षित कारों में सबसे आगे रखा है.

कीमत : 51 वेरिएंट में आ रही इस कार की कीमत 8.89 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.

किआ सोनेट

यह एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कई पावरट्रेन विकल्प प्रदान करती है. इसके सुरक्षा फीचर्स में मानक रूप से छह एयरबैग मिलते हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल हैं. 2024 के अपडेट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स जैसे लेन कीपिंग असिस्टेंस और फ्रंट कोलिशन वार्निंग्स के भी फीचर रखे गए हैं.

कीमत : कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शो रूम से शुरू.

सिट्रोएन की सी3

फ्रांस के निर्माता सिट्रोएन का एंट्री लेवल मॉडल सी3 भी छह एयरबैग से लैस है. इसके अलावा इसमें एबीएस विथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और डे नाइट आईवीआरएम थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

कीमत : 6.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button