
Share Market : कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के नुकसान के साथ खुलने के आसार हैं. क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात गिरावट के साथ बंद हुआ. गिफ्टी निफ्टी भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 50 को लगातार दसवें सत्र के लिए नुकसान उठाना पड़ा.
सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 36.65 अंक या 0.17 प्रतिशत कम होकर 22,082.65 पर बंद हुआ.
शेयर मार्केट की गाड़ी की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है. सेंसेक्स 72894 तक पहुंचने के बाद अब फिसलकर 73660 पर आ गया है. हालांकि, अभी इसमें 669 अंकों की उछाल है. जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक को छोड़ सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर हैं.
अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा की अगुआई में सेंसेक्स 917.48 अंक या 1.26 % की उछाल के साथ 73,907.41 पर पहुंच गया है. निफ्टी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 22388 पर पहुंच गया है.
अर्से बाद आज शेयर मार्केट में रौनक लौटी तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बल्लियों उछल रहे हैं. सेंसेक्स में 820 अंकों की बंपर उछाल है और यह 73810 पर पहुंच गया है. निफ्टी दोहरे शतक के साथ 22356 पर है.
अर्से बाद आज शेयर मार्केट में रौनक लौटी है. सेंसेक्स 565 अंकों की उछाल के साथ 73555 पर है. निफ्टी 177 अंकों की उछाल के साथ 22260 पर पहुंच गया है. निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज और एचसीएल टेक हैं. इनमें 2.25 से 2.58 पर्सेंट तक की तेजी है.
शेयर मार्केट में आज लंबे अर्से के बाद बहार लौटी है. सेंसेक्स 420.12 अंकों की उछाल के साथ 73,410.05 पर पहुंच गया है. आईटी स्टॉक एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस हरे निशान पर हैं. दूसरी ओर निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 22200 के पार पहुंच गया है.
शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 15 अंक ऊपर खुला वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 लाल निशान के साथ शुरुआत की. निफ्टी 9 अंक नीचे 22073 पर खुला. सेंसेक्स 73005 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा.
एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ. जापान के निक्केई 225 में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई. जबकि, टॉपिक्स में 0.15 प्रतिशत की गिर गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09 प्रतिशत और कोस्डैक 1.26 प्रतिशत मजबूत हुआ. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने बढ़त के संकेत दिए.
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,127 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 64 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है.
वॉल स्ट्रीट का हाल
ट्रेड टेंशन से अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 670.25 अंक या 1.55 प्रतिशत लुढ़क कर 42,520.99 पर बंद हुआ. जबकि एसएंडपी 500 71.57 अंक या 1.22 प्रतिशत गिरकर 5,778.15 पर आ गया. नैस्डैक कंपोजिट 65.03 अंक या 0.35 प्रतिशत टूटकर 18,285.16 पर बंद हुआ.
टेस्ला के शेयर की कीमत में 4.43 प्रतिशत की गिरावट आई, सिटीग्रुप के शेयर की कीमत 6.2 प्रतिशत गिर गई और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई. फोर्ड स्टॉक की कीमत 2.9 प्रतिशत गिर गई, जबकि जनरल मोटर्स का शेयर 4.6 प्रतिशत और बेस्ट बाय 13.3 प्रतिशत गिर गया.
सोने के भाव गिरे
अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत फिसलकर 2,916.09 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,926.10 डॉलर हो गया.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई. ब्रेंट कच्चा तेल 0.15 प्रतिशत गिरकर 70.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत गिरकर 67.81 डॉलर पर आ गया.