
छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के दौरान दिन का पारा 2 से 3 डिग्री और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, उसके बाद तापमान बढ़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 2-3°C तक की गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में राजनांदगांव जिला सबसे गर्म बना हुआ है. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
रायपुर में 3 डिग्री गिरा दिन का तापमान
मंगलवार को दिन का तापमान 36.8 डिग्री रहा जो बुधवार को 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं रात का पारा 22.4 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री और रात का तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
बिलासपुर में दिन का तापमान 4 डिग्री गिरा
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है. बिलासपुर में दिन का तापमान 4 डिग्री गिरा है. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जो बुधवार को गिरकर 32.3 डिग्री रहा. वहीं रात का तापमान 21.2 डिग्री रिकार्ड किया गया.
सरगुजा संभाग में दिन-रात का तापमान सामान्य से कम
संभाग के जिलों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 1.4 डिग्री कम था.