दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश भारत

भारत दुनिया के पांच सर्वाधिक प्रदूषित देशों में से एक है. आईक्यू एयर के एक नए विश्लेषण में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, चाड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कांगो के बाद भारत पांचवां सर्वाधिक प्रदूषित देश है.
रिपोर्ट में पीएम 2.5 की मात्रा को आधार बनाया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया में सिर्फ सात देश हैं, जो पीएम 2.5 के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों को पूरा करते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, बहमास, बारबाडोस, एस्टोनिया, ग्रेनेडा, आइसलैंड तथा न्यूजीलैंड शामिल हैं.
यह रिपोर्ट 138 देशों में 8,954 स्थानों पर स्थापित करीब 40 हजार वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के 2024 के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम 2.5 के लिए डब्ल्यूएचओ ने वार्षिक औसत 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की सीमा निर्धारित की है.
क्या है पीएम 2.5 कण
पीएम 2.5 को वायुमंडलीय कण पदार्थ बताया गया है. यह हवा में मौजूद छोटे कण प्रदूषक होते हैं, जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से कम होता है. लंबे समय तक इन कणों के संपर्क में आने से लोग बीमार हो सकते हैं. अगर पीएम 2.5 कण हवा में 12 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा होती है तो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है.
बर्नीहाट सबसे प्रदूषित शहर
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भारत का बर्नीहाट शहर है. यह असम-मेघालय सीमा पर स्थित एक मेघालय का औद्योगिक शहर है. यहां पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 128.2 माइक्रोन प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. दुनिया के सात सर्वाधिक प्रदूषित शहर मध्य एवं दक्षिण एशिया में है.