
संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मंदिर में लगी लोहे की बैरिकेडिंग पर रात भर गश्त के साथ ही रोशनी भी बढ़ा दी गई है. इसी के साथ परिसर से सटे भवन स्वामियों को किसी भी संदिग्ध के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने को कहा गया है.
वर्ष 2005 में रामजन्मभूमि पर फिदाइन हमला हुआ था. आतंकी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग से होते परिसर के समीप पहुंच गए और ब्लास्ट कर परिसर में प्रवेश कर गए थे. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था. हमले से सबक लेकर एक बार फिर सुरक्षा बंदोबस्त फूल प्रूफ किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक परिसर के चारों तरफ खासकर रात के समय चौकसी बढ़ा दी गई है. पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को रात भर गश्त करने की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ परिसर के चारों तरफ के क्षेत्र में अंधेरा न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है . इसके लिए रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. रात में भी वॉच टावर के माध्यम से हर आने -जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
अपरिचित व्यक्ति पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश सुरक्षाकर्मी और खुफिया एजेंसी रेड जोन से सेट भवनों का निरीक्षण कर रही हैं. साथ ही उन्हें किसी भी अपरिचित व्यक्ति को रोकने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उनको बताया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति जो परिवार से संबंधित नही होगा और जांच के दौरान घर मे पाया जाएगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ परिवार के सभी सदस्यों की संख्या का ब्यौरा आधार के साथ मांगा गया है.