
नागपुर हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपी और अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी के नेता फहीम खान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. खान पर सोमवार को थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने का आरोप है. इससे पहले मामले में 50 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है.
विहिप और बजरंग दल की ओर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन में ‘पवित्र चादर’ जलाने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने बताया, धार्मिक भावनाएं आहत करने में विहिप, बजरंग दल के आठ पदाधिकारियों ने आत्मसमर्पण किया है.
औरंगजेब की कब्र ‘ड्रोन निषेध’ क्षेत्र घोषित
प्रशासन ने औरंगजेब की कब्र को ‘ड्रोन निषेध’ क्षेत्र घोषित कर दिया है. पुलिस सोशल मीडिया से अभी तक 504 से अधिक पोस्ट हटवा चुकी है. 80 से अधिक व्यक्तियों को ऑनलाइन भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचने की चेतावनी दी है.