अपराधराष्ट्रीय

प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े कर सीमेंट में चुनवा डालने वाली मेरठ की मुस्कान जैसी ही जल्लाद निकली जयपुर की गोपाली, हिलाकर रख देगी पूरी कहानी

प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े करके सीमेंट में चुनवा डालने वाली मेरठ की मुस्कान की क्रूरता के किस्सों के बीच जयपुर में भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जयपुर की गोपाली भी मुस्कान की तरह जल्लाद निकली. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति की हत्या की बल्कि बोरे में भरकर उसे बाइक से सुनसान इलाके में ले गई और लाश को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने गोपाली और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर साउथ के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था. 16 मार्च को मुहाना इलाके में उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उसकी पत्नी गोपाली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल की मदद से पति धन्नालाल की हत्या करने का अपराध कबूल किया. इसके बाद मंगलवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

खुद से छोटे युवक से बन गया था गोपाली का अवैध रिश्ता

पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि 42 साल की गोपाली देवी उम्र में उससे 12 साल छोटे दीनदयाल के दुकान पर काम करती थी. गोपाली और दीनदयाल के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे. गोपाली के पति धन्नालाल को इसकी भनक लग गई थी.

झगड़ा करने पर दोनों ने मिलकर धन्ना को मार डाला

धन्नालाल 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया. यहां दीनदयाल और धन्नालाल के बीच झगड़ा हो गया. गोपाली ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर हमला कर दिया. दोनों ने मिलकर धन्नालाल की जान ले ली. हत्या के बाद दोनों ने शव ठिकाने लगाने की कोशिश की. गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल के शव को एक बोरे में भर दिया. फिर दोनों एक बाइक से ठिकाने लगाने के लिए दिनदहाड़े ही निकल पड़े. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गोपाली बाइक पर बीच में बोरे को पकड़े हुए दिख रही है.

अधजली लाश मिलने के बाद खुली कहानी

दोनों ने शव को एक सुनसान जगह पर जाकर आग लगा दी. अगले दिन सुबह अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू की. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया.

मेरठ में क्या हुआ?

जयपुर की गोपाली से पहले मेरठ की मुस्कान की खबर ने देश को झकझोर दिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में मुस्कान नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के टुकड़े कर डाले और एक ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया. इसके बाद दोनों घूमने के लिए शिमला चले गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button