
रायपुर. कियारा आडवाणी अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में है. खबर है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Toxic A Fairy Tale for Grown-Ups के लिए 15 करोड़ रुपये लिए है. अगर ये सच है, तो किपरा इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक बन जाएंगे. खबर के मुताबिक कियारा की लगातार हिट फिल्मों की वजह से उन्हें ये बड़ी रकम मिली है.
अब वे प्रियंका चौपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस के बराबर आ गई है. पहले दीपिका पदुकोण सबसे महंगी एक्ट्रेस में जिन्होंने नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD के लिए 23 करोड़ रुपये लिए थे.
ये भी कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए ले रही हैं. “Toxx को गीतु मोहनदास डायोंक्ट कर रही है और ये कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ जुट हो रही है. फिल्म में हैरिल डीसिल्वा और अक्षय ओबेरॉप भी है. कियरा को पिछले बार राम चरण के सथ ‘गेम चेंजर’ में देख गया था. ये भी खबरे थे कि कियारा ने फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ छोड़ दी है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ काम करने वाली थे. कियारा जल्द ही ऋतिका रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वर 2 में नजर आएंगी. पर्सनाल लाइफ की बात करें तो, कियारा और सिद्धार्थ माल्लेत्र जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है. उन्होंने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी थे.