मनोरंजनट्रेंडिंग

Baida Movie Review: इस रोमांचक साइंस फिक्शन फिल्म ‘बैदा’ से नहीं हटा पाएंगे आप अपनी नजर

Baida Movie Review: उत्तर प्रदेश के एक ग्रामीण इलाके में सेल्समैन बने पूर्व जासूस राम बाबू (सुधांशु राय) एक बड़ी साजिश के जाल में तब उलझ जाते हैं, जब वह पिशाच (सौरभ राज जैन) नामक एक रहस्यमयी व्यक्ति की झोपड़ी में शरण लेने का फैसला करते हैं. मौत की उसकी दौड़ तब शुरू होती है, जब वह खुद को ब्रिटिश भारत में पाता है और उसे फांसी पर लटकाया जाना तय  होता है. वास्तविकता उससे कोसों दूर लगती है, क्योंकि उसकी दुनिया कुछ ही सेकंड में बदल जाती है और अब उसे खुद को बचाने के लिए अपनी जासूसी का इस्तेमाल करना पड़ता है, ताकि वह अपनी दुनिया में वापस जा सके. गोलू का किरदार आपको रोचक लगेगा. मुलाकात गोलू से होती है. गोलू उसी गांव का रहने वाला है, जहां से राम बाबू गायब हुआ था.

कैसी है एक्टिंग (Baida Movie Review)

फिल्म में गोलू के किरदार को काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है और उसका कॉमिक अंदाज भी लोगों को हंसाने में कामयाब रहा है. फिल्म में गोलू, राम बाबू को मरने से बचाने में काफी मदद करता है. सुधांशु राय अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले हैं, फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. वहीं शोभित सुजय ने भी बेहतरीन काम किया है, यानी फिल्म में उन्हें देखने के बाद आप ये नहीं कहेंगे कि ये उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है. सुधांशु और शोभित के अलावा मनीषा राय और सौरभ राज जैन ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया.

Baida का डायरेक्शन कैसा है?

फिल्म को डायरेक्ट करने वाले पुनीत ने अब तक कई शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट की हैं, लेकिन ये उनकी पहली फीचर फिल्म है शायद यही वजह है कि उन्होंने छोटी से छोटी चीजों पर भी बारीकी से ध्यान दिया है. लेकिन फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको थोड़ा बोर कर सकता है, क्योंकि पहला भाग काफी धीमा है, जबकि पूरी फिल्म सिर्फ 109 मिनट लंबी है. म्यूजिक लवर्स के लिए यह फिल्म थोड़ी निराश करने वाली होगी, क्योंकि फिल्म साइंस-फिक्शन फिल्म बैदा में सुपरनैचुरल पावर को भी शामिल किया गया है. फिल्म में बहुत बड़ी स्टारकास्ट नहीं है, लेकिन सुधांशु राय, मनीषा राय, शोभित सुजय, सौरभ राज जैन और हितेन तेजवानी ने मिलकर इस फिल्म में जान डाल दी है. अगर हॉलीवुड में इस तर्ज की फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो बैदा भी आपको पसंद आएगी. कई हद तक मेकर्स ने अच्छी कोशिश की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button