
यात्री जल्द ही उन ट्रेनों में भी कंफर्म सीट बुक करा सकेंगे जो अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना हो चुकी होंगी. इसके लिए टीटीई को दिए गए एचएचटी (हैंड हेल्ट टर्मिनल) को क्रिस अपग्रेड कर रहा है.
अपग्रेड हो जाने के बाद टीटीई ट्रेन में किसी यात्री के न आने पर एचएचटी में सीट को रिक्त फीड करेगा तो तुरंत आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सीट रिक्त दिखने लगेगी. सिस्टम पहले वेटिंग और आरएसी टिकट को अपडेट करेगा. ऐसा कोई यात्री न होने पर सीट खाली रहेगी और कोई भी उसे अपनी सुविधा से बुक करा सकेगा.
यात्रियों को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और इधर-उधर नहीं भागना होगा. रेलवे का कहना है कि यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए कई नवीनतम प्रणालियों पर काम चल रहा है.
पेपरलेस हुआ टीटीई का काम ट्रेनों में टीटीई के काम को अब पूरी तरह पेपरलेस कर दिया गया है. अभी अतिरिक्त किराया या पेनाल्टी लेने के समय मैनुअल टिकट जारी किया जाता है. इसे भी आगे चलकर डिजिटल कर दिया जाएगा. टिकट बनाने के बाद उसका मैसेज यात्री के मोबाइल पर चला जाएगा.