ट्रेंडिंगतकनीकी

AI कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

कैमरा एफ29 5जी में कैमरा 6.7 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म जैसे फीचर्स हैं. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित डुअल सिम फोन हैं. पीछे के 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. सामने का कैमरा 16 एमपी का है.

ओप्पो एफ29 5जी फोन के 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. वहीं एफ29 प्रो 5जी के 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जो कि शुरुआती वेरिएंट है, की कीमत 27,999 रुपये है. इसमें रैम के अनुसार कुल तीन वेरिएंट हैं. टॉप वेरिएंट 12जीबी रैम/256जीबी तक जाता है. फोन की बुकिंग ओप्पो ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के जरिए करा सकते हैं. इसमें कई तरह के लॉन्च ऑफर भी हैं.

क्या हैं रंग ओप्पो एफ29 प्रो 5जी दो रंगों- मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक में मिल रहा है. वहीं, एफ29 5जी सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध है.

विवो ने भारत में नया वाई19ई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी 5500 एमएएच बैटरी वाला पतला और हल्का फोन है. यह फोन लिक्विड मेटल टेक्चर बॉडी के साथ मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह वॉटर रेजिस्टेंट भी है. फोन में 13 मेगापिक्सेल का डुअल एआई कैमरा है. एआई कैमरा इंटेलिजेंट सीन रिकॉग्निशन और ऑप्टिमाइजेशन के साथ फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है. इस फोन में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और साइड में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर हैं. फोन में यूनिसेक टी7225 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 4जीबी वर्चुअल रैम भी मिलता है, जिससे रैम बढ़कर 8जीबी हो जाती है. स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है.

नया रफ-टफ फोन

स्मार्टफोन ओप्पो ने भारत में एफ29 5जी और एफ29 प्रो 5जी को हाल ही में पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी एफ29 सीरीज को ‘ड्यूरेबिलिटी चैंपियन’ की टैगलाइन के साथ पेश किया है. दावा है कि ये फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होंगे, साथ ही किसी भी दिशा से आने वाले ठंडे/गर्म पानी के जेट को भी झेलने में भी सक्षम रहेंगे. बेहतर सुरक्षा के लिए फोन एक मजबूत 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ आता है. इस फोन में नए हंटर एंटीना आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जो सिग्नल की शक्ति को 300 तक बेहतर बनाता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button