Justice Yashwant Varma’s House Video: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले थे 4-5 बोरे में भरे अधजले नोट, SC ने वेबसाइट पर जारी किया वीडियो; जज का जवाब भी आया सामने

Justice Yashwant Varma’s House Video: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो सामने आया है. इसमें 4-5 बोरे में भरे अधजले नोट दिखाई दे रहे हैं. शीर्ष अदालत ने शनिवार देर रात वीडियो को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है. साथ ही कोर्ट ने 25 पन्नों की जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है. वहीं मामले में जस्टिस वर्मा ने बताया है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है.

दिल्ली के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट पब्लिक की (Justice Yashwant Varma’s House Video)
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की रिपोर्ट को पब्लिक कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई रिपोर्ट में कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं. इनमें 4-5 बोरों में अधजले हुए नोट दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने जस्टिस वर्मा के अपने बचाव में कहे गए बयान को भी पब्लिक किया है.
जस्टिस यशवंत वर्मा ने बताया साजिश
सुप्रीम कोर्ट की पब्लिश की गई जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताया है. साथ ही कहा कि उनके खिलाफ बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. जस्टिस वर्मा ने जवाब दिया, ‘इस पूरे हादसे ने मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है, जो मैंने एक दशक से ज्यादा हाई कोर्ट का जज रहकर बनाई थी.
जस्टिस यशवंत वर्मा ने बताया कि जब घर में आग लगी तो वह मध्य प्रदेश में थे. उनकी बेटी और स्टाफ घर में मौजूद थे और बेटी ने ही आग लगने की सूचना दी. लेकिन 15 मार्च को ही शाम को वह वापस दिल्ली चले गए थे. जस्टिस वर्मा न बताया कि उनकी बेटी और स्टाफ ने भी आग बुझने के बाद कैश नहीं देखा.
15 मार्च को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने फोन किया
दिल्ली के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में जस्टिस डीके उपाध्याय ने बताया कि 15 मार्च को उन्हें दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का फोन आया था. जिसमें कमिश्नर ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में आग लगने के बारे में बताया था. जिसकी सूचना जस्टिस उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को उसी दिन यानी 15 मार्च को दी थी.
‘अभी और जांच की जरूरत है‘
जस्टिस डीके उपाध्याय ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस कमिश्नर द्वारा भेजी गईं कुछ रिपोर्टों को भी शामिल किया है. इसमें स्टोर रूम में 4-5 अधजली बोरियों में कैश के मिलने के बारे में बताया गया है. जस्टिस डीके उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पाया गया है कि स्टोर रूम में केवल घर में रहने वाले लोगों, नौकरों और मालियों का आना जाना था. इसलिए इस मामले में और जांच की जरूरत है.