छत्तीसगढ़
Trending

रिंकू सिंह ने विराट कोहली को किया सरेआम इग्नोर!

रिंकू सिंह ने विराट कोहली को किया सरेआम इग्नोर!

कोलकाता: आईपीएल 2025 का बीते शनिवार ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शानदार अंदाज में आगाज हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ओपनिंग मैच में एक दूसरे के सामने थी। हालांकि, ओपनिंग मैच से पहले आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी भी हुई, जिसमें केकेआर के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला भी परफॉर्म करते नजर आए।

वहीं इस ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा आरसीबी के विराट कोहली और केकेआर के रिंकू सिंह भी बने। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो में रिंकू सिंह विराट कोहली को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं।

रिंकू सिंह ने विराट कोहली से नहीं मिलाया हाथ?

दरअसल, शाहरुख खान जब परफॉर्म कर रहे थे तो उन्होंने विराट कोहली और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया था। पहले विराट कोहली आए थे। इसके बाद किंग खान ने रिंकू सिंह को बुलाया था। रिंकू सिंह स्टेज पर आ रहे थे तो उन्होंने पहले शाहरुख खान को गले लगाया। फिर जब रिंकू स्टेज पर आए तो विराट कोहली उनकी तरफ बढ़े। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली उनसे हाथ मिलाने को देख रहे थे। लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया।


आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। केकेआर के लिए सर्वाधिक 56 रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे। वहीं बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रुणाल पंड्या ने झटके। 175 रन का टारगेट आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए। फिलिप सॉल्ट ने भी अर्धशतक (56 रन) ठोका।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button