ऋषिकेश से उड़ान भर सकेंगे चारधाम यात्री

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में चारधाम के लिए जौलीग्रांट, हरिद्वार और ऋषिकेश से भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है. केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलेंगे.
इससे बाहर से चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश या जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. वे सीधे इन शहरों से अपनी बुकिंग के अनुसार चारधाम के लिए उड़ान भर सकेंगे. इससे सड़कों पर ट्रेफिक का दबाव भी कम होगा.
वर्तमान में दो धाम- बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिए अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश या जौलीग्रांट से पहले करीब एक से दो घंटे का सफर करके सहस्रधारा हेलीपैड पहुंचना पड़ता है. इस समस्या से पार पाने के लिए और श्रद्धालुओं को सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए यूकाडा की ओर से नई हवाई सेवाएं शुरू करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जौलीग्रांट में एयरपोर्ट से इतर एसडीआरएफ के कैंपस में स्थित हेलीपैड को संवारा जा रहा है. यह हेलीपैड आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यूकाडा की ओर से ही तैयार किया गया था. लेकिन अब यह जरूरी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं.