
रायपुर. छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम नया डेस्टिनेशन होगा. बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का शेडयूल जारी कर बुकिंग भी शुरू कर दी है. प्रदेश के कारोबारी, विद्यार्थी और पर्यटक लम्बे समय से विशाखापट्टनम के लिए सीधी फ्लाइट प्रारंभ किए जाने की मांग कर रहे थे. कम्पनी रायपुर विशाखापट्टनम सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 78 सीटर एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराएगी. अब रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा. 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम जाने और आने की टिकटें तीन हजार रुपए में उपलब्ध हो रही है. ज्ञात रहे कि स्वास्थ्य सेवाएं, एजुकेशन, वीक एंड एवं वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए विशाखापट्टनम की खास पहचान है. बजट एयरलाइंस इंडिगो ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, प्रयागराज, विशाखापट्टनम और भोपाल के लिए भी नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है. इंदौर-रायपुर-इंदौर के लिए नई फ्लाइट 30 मार्च से रोजाना संचालित की जाएगी.
शेड्यूल
इंडिगो 6 ई 7295 इंदौर से 6.30 बजे, रायपुर 8.30 बजे, इंडिगो 6 ई 7296 रायपुर से 12.50 बजे, इंतीर-14.45 बजे.
इंडिगो 6 ई 7295 रायपुर से 8.50 बजे, प्रयागराज 10.25 बजे, 6 ई 9296 प्रयागराज से 10.50 बजे, रायपुर 12.30 बजे.
इंडिगो ७ ई 7295 रायपुर से 8.50 बजे, विशाखापट्टनम 10.20 बजे, 6 ई 7296 विशाखापट्टनम से 11 बजे, रायपुर 12.30 बजे.
इंडिगो 6 ई 7149 भोपाल से 9.40 बजे, रायपुर-11.10 बजे, 6 ई 7469 रायपुर से 11.30 बजे, भोपाल 13.00 बजे.