पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई का संबंध शराब घोटाले और कोयला घोटाले के मामलों से बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, CBI की टीम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उनके बेटे चेतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी इन मामलों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच चल रही थी। अब CBI की यह कार्रवाई राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा सकती है।
नए सबूतों के आधार पर तलाशी और पूछताछ
जांच एजेंसी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी घोटालों में संलिप्तता के नए सबूतों की तलाश में की गई है। इसी के साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और अपडेट का इंतजार है।
दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
पूर्व सीएम के घर CBI ने रेड मारी है। जहां रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पिछले दिनों जब छापा मारा गया था तो समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया था। इस मामले में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी।