ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

जूस बेचने वाले को 8 करोड़ का नोटिस

अलीगढ़ के जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस जारी किया है. नोटिस पाकर जूस विक्रेता मोहम्मद रईस के होश उड़ गए हैं. उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री की गई है.

तार वाली गली सराय रहमान अलीगढ़ निवासी मो. रईस दीवानी कचहरी में जूस की दुकान चलाते हैं. आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह की ओर से उनको 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री पर नोटिस जारी किया गया. आयकर विभाग ने पूछा है कि बड़े पैमाने पर टर्न ओवर होने के बाद रिटर्न फाइनल क्यों नहीं किया गया. जबकि मो. रईस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. नोटिस जारी करने वाले अलीगढ़ आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह ने बताया कि आयकर विभाग के सर्वर से ही मो. रईस के पैन कार्ड पर साल 2021-22 में 7.89 करोड़ की खरीद बिक्री की जानकारी आई, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया.

मामले में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति भी जुड़ा है. पंजाब के एक-दो फर्म संचालकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिसमें बताया है कि दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति उनको हर महीने 15 से 20 हजार रुपये देता है, और कार्य वह करते हैं. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मो. रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया. अब नोटिस मिलने के बाद परेशान जूस विक्रेता ने सीए के माध्यम से आयकर विभाग के अफसरों से नोटिस की जानकारी कराई.

आयकर अफसरों ने कहा कि पैन कार्ड का नियमानुसार इस्तेमाल हुआ है औैर इसमें जवाब दाखिल करना होगा. नोटिसकर्ता अपने साथ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा कायम कराए, जिसके आधार पर केस का निस्तारण होगा. इसके बाद मास्टर माइंड तक पहुंचने का काम किया जाएगा. फिलहाल आयकर अधिकारी मामले में विधिक प्रक्रिया अपना रहे हैं. आयकर विभाग के मुताबिक, पंजाब के पटियाला में आयकर विभाग की सर्च से इसके तार जुड़े हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button