
चारधाम यात्रा पंजीकरण को अनिवार्य रूप से आधार लिंक किए जाने से नाराज चारधाम तीर्थ पुरोहित और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंगलवार को सचिवालय में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे से मिले. इस दौरान साफ किया गया कि पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने को आधार लिंक किया गया.
आधार कार्ड के अलावा वोटर कार्ड समेत केंद्र सरकार के अन्य पहचान पत्रों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. एसोसिएशन के विरोध पर सचिव ने कहा कि पिछले यात्रा काल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ही आधार लिंक पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. पिछले साल एक ही नाम से पंजीकरण करने पर कई लोगों के दुरुपयोग के मामले सामने आए. इस फर्जीवाड़े को देखते हुए इस वर्ष ओटीपी आधारित आधार लिंक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. इससे पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी.
भ्रामक वीडियो बनाने पर होगी कार्रवाई : बैठक में निर्णय हुआ कि यात्रा काल के दौरान यात्रा से संबंधित भ्रामक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुरानी क्लिपिंग्स को सोशल मीडिया में प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
चारधाम यात्रा के हर पड़ाव पर व्यवस्था संभालने के एक एएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती की जाएगी. यात्रा के दौरान 24 घंटे व्यवस्थाओं की निगरानी होगी.