छत्तीसगढ़खेलट्रेंडिंग

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: Dream11 से करोड़पति बना छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा, जीते 1 करोड़

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: रायपुर. छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव (Pathalgaon) क्षेत्र के गोढ़ीकलां (Godhikalan Village) गांव के रहने वाले जगरनाथ सिंह सिदार (Jagarnath Sidar) ने अपनी क्रिकेट की समझ और रणनीति के दम पर ड्रीम इलेवन (Dream11 Fantasy Cricket) में 1 करोड़ रुपये जीतकर नया इतिहास रच दिया. 23 मार्च को हुए न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan Match) मुकाबले में जगरनाथ की बनाई टीम ने 1138 पॉइंट्स (Dream11 Points) हासिल किए, जिससे वह टॉप पर पहुंचे और यह बड़ी इनाम राशि जीती.

कैसे बनी विनिंग टीम? (Winning Dream11 Team Strategy)

जगरनाथ सिदार (Jagarnath Sidar) ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी (J. Duffy) को कप्तान (Captain) और एच. राउफ (H. Rauf) को उप-कप्तान (Vice Captain) बनाया. उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और उनकी टीम ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर टॉप पर जगह बनाई.

गांव में खुशी की लहर (Celebration in the Village)

जगरनाथ की इस जीत के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. लोग उनके घर पहुंचकर बधाइयां (Congratulations) दे रहे हैं, मिठाइयां (Sweets Distribution) बांट रहे हैं और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. उनकी सफलता से गांव के युवा भी प्रेरित हो रहे हैं और अब वे भी ड्रीम इलेवन (Dream11 Fantasy Cricket) में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं.

क्या बोले जगरनाथ? (Jagarnath Sidar’s Reaction)

जगरनाथ ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक 7 लाख रुपये (7 Lakh Rupees) अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और धीरे-धीरे बाकी राशि भी आ रही है. उन्होंने बताया कि वह इस जीत से अपने परिवार की जिंदगी बदलना चाहते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button