छत्तीसगढ़

See Video: CBI छापे के बाद क्या बोले भूपेश बघेल? 3 मोबाइल लेकर गई टीम

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई आईपीएस अधिकारी समेत 60 ठिकानों में सीबीआई की रेड पड़ी. इसके बाद भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हम पर प्रोटेक्शन मनी का आरोप लगा रही है, जबकि हमारे कार्यकाल में 74 एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

पीएम मोदी के दौरे से पहले कार्रवाई पर सवाल

भूपेश बघेल ने कहा कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके भाषण के लिए मुद्दे तैयार करने के मकसद से ये कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “15 दिन पहले ईडी ने कार्रवाई की थी, अब 15 दिन बाद फिर क्या मिलेगा?”

ईडी और सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि ईडी की पिछली कार्रवाई में 400 दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराई गई और अब फिर से उसी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “सीबीआई वाले सभी भूमि और संपत्ति के ओरिजनल दस्तावेज ले गए। जो जांच पहले रमन सिंह सरकार में हो चुकी थी, उसी की जांच अब ईडी और सीबीआई कर रही है।”

रायपुर आवास पर छापे को लेकर बोले बघेल

भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित आवास पर हुई छानबीन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब मैं वहां मौजूद ही नहीं था, तो मेरे आवास को सील कर देना चाहिए था। लेकिन वहां भी छानबीन की गई। अगर वहां कुछ मिलता है, तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया और कहा कि भाजपा झूठे आरोपों के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button