Bank Holiday 2025: गर्मियों की छुट्टियों के पहले अटक न जाएं काम, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की लिस्ट

Bank Holidays April 2025 RBI Full List: अप्रैल का महीना आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐेसे में यदि आप अप्रैल में पैसों के लेनदेन संबंधी कोई काम करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि अप्रैल में कितने लॉन्ग वीकेंड (April Long Weekend) आएंगे, कितने दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगीं।
RBI ने अप्रैल में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार अप्रैल में बैंकों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि इसमें साप्ताहिक अवकाश (Week Off) भी शामिल है। हालांकि अलग अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां (Bank holiday in April 2025) रहेंगीं।
अप्रैल में बैंकों हॉलिडे की पूरी लिस्ट(April Bank Holiday List)
1 अप्रैल 2025: सालाना बैंक क्लोजिंग5 अप्रैल 2025: बाबू जगजीवन राम जन्मदिन
6 अप्रैल 2025: रविवार
10 अप्रैल 2025: महावीर जयंति
12 अप्रैल 2025: दूसरा शनिवार
13 अप्रैल 2025: रविवार
14 अप्रैल 2025: अंबेडकर जयंति, विशु
15 अप्रैल 2025: बंगाली न्यू ईयर, भोग बिहू
16 अप्रैल 2025: भोग बिहू
18 अप्रैल 2025: गुड फ्राइडे
20 अप्रैल 2025: रविवार
21 अप्रैल 2025: गरिया पूजा
26 अप्रैल 2025: चौथा शनिवार
27 अप्रैल 2025: रविवार
29 अप्रैल 2025: परशुराम जयंति
30 अप्रैल 2025: अक्षय तृतीया
किस राज्य में कब रहेंगे बैंक बंद
आपको बता दें, कि बैंकों के लिए अलग अलग राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट अलग अलग होती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है। RBI की आधिकारिक यानी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन राज्यों छुट्टियों की पूरी लिस्ट अपलोड की गई है।
ऑनलाइन जारी रहेगा काम
आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंग जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम (ATM) में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।
हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी
आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य.विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है।
यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश में अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे या बैंक हॉलिडे वीकेंड कब पड़ रहा है।