छत्तीसगढ़

Durg Crime News: DSP पर दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज

Durg Crime News. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में DSP Rank Officer पर Sexual Harassment Case दर्ज हुआ है. जामुल क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती ने Padmanabhpur Police Station में शिकायत दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि DSP Vinod Minj ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार Physical Relation बनाए. साथ ही, मारपीट और Death Threats देने का भी आरोप लगाया गया है.

DSP Vinod Minj पर Rape Case दर्ज (Durg Crime News)

पुलिस के अनुसार, DSP मिंज से युवती की मुलाकात 2024 में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. DSP ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में इनकार कर दिया. Durg Crime News.

युवती का कहना है कि DSP मिंज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. यह सच्चाई उसने छिपाई और लगातार उसे धोखे में रखकर Physical Abuse करता रहा. जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो DSP ने न सिर्फ शादी से मना किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की और Life Threats दीं.

DSP के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

युवती की शिकायत पर 26 मार्च 2025 को पद्मनाभपुर पुलिस ने Indian Penal Code Sections 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Durg Police मामले की विवेचना कर रही है और जल्द ही आरोपी DSP से पूछताछ की जाएगी. Durg Crime News.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button