
छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी, जबकि अधिकतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा. यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. यहां रात का तापमान 16.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने रायपुर जिले में अगले 2 दिनों के लिए गर्म दिन (Hot Day) की चेतावनी जारी की है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के 4 जिले ज्यादा गर्म रहे. इनमें से राजनांदगांव में 43 डिग्री, बिलासपुर में 41 डिग्री, रायपुर में 40.8 डिग्री और रायगढ़ में 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
रायपुर में बढ़ता तापमान
राजधानी रायपुर में इस समय लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को रायपुर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा था. इसके अलावा, न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 0.5 डिग्री अधिक था.
अगले दिन यानी शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
बिलासपुर और अन्य शहरों में तेज गर्मी
बिलासपुर में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य तापमान से अधिक था. वहीं, रात का तापमान 22 डिग्री रहा. गौरेला पेंड्रा मरवाही में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री था.
जगदलपुर गर्मी बढ़ी, दुर्ग में कम हुआ पारा
जगदलपुर में भी शुक्रवार को तेज गर्मी रही. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहा. दिन में तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. रात का तापमान 21.1 डिग्री रहा. वहीं दुर्ग जिले में अन्य जगहों की तुलना में रात का तापमान सामान्य से कम रहा.
यहां का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री था, जो औसत से 3.5 डिग्री कम था. वहीं, दिन का तापमान 37.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.