
Chhorii 2 Trailer Release Date: प्राइम वीडियो ने अपने मच अवेटेड हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 का टीचर रिलीज कर दिया है। साथ ही, छोरी 2 की ग्लोबल प्रीमियर डेट की भी अनाउंसमेंट की गई। छोरी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी को फैंस ने काफी प्यार दिया था। इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। इसकी जबरदस्त कामयाबी के बाद इसका पार्ट 2 भी अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। (Chhorii 2 Teaser)

छोरी 2 के टीचर लॉन्च के साथ ही दर्शकों के दिलों में दहशत घर कर चुकी है। फिल्म के टीचर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे देखने के बाद दर्शकों के दिलों में खलबली मचने वाली है। लोककथाओं पर आधारित फिल्म छोरी 2 में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां का संघर्ष देखने को मिलेगा। सुपरनैचुरल हॉरर, डर और रहस्यों से भरी यह कहानी कब रिलीज होगी, मेकर्स ने इसकी भी घोषणा कर दी है। आइए जानें, छोरी 2 कब और कहां रिलीज होगी?
ओटीटी पर कब रिलीज होगी छोरी 2
छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने मिलकर फिल्म छोरी 2 का प्रोडक्शन किया है। नुसरत भरुचा पार्ट 2 में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में दिखेंगी। वहीं, इस फ्रैंचाइजी में सोहा अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। छोरी 2 प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी। प्राइम वीडियो पर इसका एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।
ये कलाकार भी दिखाएंगे दम
हॉरर जॉनर फिल्म छोरी 2 में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कई कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। टीजर की बात करें, तो कहानी बहुत ही डरावनी और खौफनाक लग रही है। टीचर में हॉरर करेक्टर्स भी काफी खतरनाक लुक में नजर आए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने के बाद फुल मजा आने वाला है।
अमेजन प्राइम ने की फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका धांसू टीजर जारी किया गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर…वो खेत, वो खतरा, वो खौफ…#Chhorii2OnPrime,11 अप्रैल।” फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेताबी बढ़ती जा रही है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “सोहा अली खान शानदार वापसी करके सबको चौंका देंगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिर से डर का माहौल है।”